23 December 2024
सनी लियोनी को भी मिल रहा महतारी बंदन योजना का लाभ… कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
अनियमितता आदेश जांच प्रशासन राज्य

सनी लियोनी को भी मिल रहा महतारी बंदन योजना का लाभ… कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Sarguja express….

जगदलपुर…..
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के नाम पर शासन को चूना लगाने का मामला सामने आया है।
दिसंबर महीने की शुरुआत में ही सीएम साय ने प्रदेश भर की महिलाओं के खाते में 10वीं किस्त जारी की है। लेकिन इस बीच

दरअसल, महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी के नाम से पैसे का आहरण किया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि महतारी वंदन योजना के पोर्टल में दर्ज सनी लियोनी के पति का नाम जॉनी सिन्स दिखाया गया है। पूरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। लेकिन पूरे मामले में सोचने वाली बात तो ये है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गहन जांच के बाद महिलाओं का नाम योजना के लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया है, फिर ऐसी गड़बड़ी कैसे हो गई।
फिलहाल मामला सामने आने के बाद जगदलपुर कलेक्टर हरीश एस ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिक जांच के बाद दोषी पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। ​वहीं, मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या सामने आता है।

वहीं, इस महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों में सनी लियोनी का नाम सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधा है। दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है। सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है। कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा। सरकार मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *