22 December 2024
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दामाद ने हत्या करने की नीयत से ससुर के कपड़ों में लगा दी आग… सरगुजा के इस क्षेत्र की है घटना
कार्रवाई क्राइम राज्य

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दामाद ने हत्या करने की नीयत से ससुर के कपड़ों में लगा दी आग… सरगुजा के इस क्षेत्र की है घटना

Sarguja express

अम्बिकापुर।हत्या करने की नीयत से कपड़ों मे आग लगाकर बुजुर्ग कों जलाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही की है।मामले का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गंगा गिरी निवासी दोरना लुन्ड्रा द्वारा 04 दिसंबर कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक कों प्रार्थी अपने घर पर था कि ग्राम के सरपंच पति तरंन सिंह प्रार्थी कों फ़ोन कर सूचना दिए कि ग्राम दोरना लोहारपारा के दशरू उर्फ़ केरे करवा कों उसका दामाद धनसाय कोरवा आग से जला दिया हैं। प्रार्थी सूचना पाकर मौक़े पर जाकर देखा तो दसरू ऊर्फ केरे कोरवा शासकीय स्कूल ग्राउण्ड के पास जमीन में लेटा हुआ मिला। शरीर का पिछला हिस्सा और पैर तरफ बुरी तरह जल गया था। प्रार्थी आहत से घटना के सम्बन्ध मे पूछा कि कौन जला दिया, तब आहत दसरू ऊर्फ केरे कोरवा बताया कि उसका दमाद धनसाय कोरवा बीते तीन माह से इसके घर में पुत्री के साथ रहता है और इसे घर से निकाल दिया है। दसरू ऊर्फ केरे को शासकीय आवास का पैसा मिला है उसे भी शराब पीने के लिये मांगता है। नही देने पर आज सुबह आग तापते समय बुढा पैसा नही देता है कहकर धनसाय कोरवा आहत कों हत्या करने के नीयत से पहने कपड़ा में माचिस से आग लगा दिया, जिससे आहत का शरीर जल गया हैं, बाद मे आस पास के अन्य लोगो द्वारा आहत कों डायल 112 की सहायता से अस्पताल लाकर भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे धारा 109 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर माचिस का डब्बा एवं जला हुआ कपड़ा बरामद किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी धनसाय कोरवा कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम धनसाय कोरवा उम्र 45 वर्ष निवासी उरदरा थाना लुण्ड्रा हाल मुकाम दोरना लोहारपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया।आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक बाल्केश्वर राम, अनिल बड़ा, वीरेंद्र खलखो, शिवप्रसाद खलखो, दीपक पाण्डेय सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *