Sarguja express…..
अम्बिकापुर। दो पहिया वाहन चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सुजुकी जिक्सर कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रितिक सोनी निवासी मायापुर अम्बिकापुर द्वारा 8 नवंबर कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी घटना दिनांक 4 नवंबर कों अपने मोटरसायकल सुजुकी जिक्सर क्रमांक सीजी/15/डी एच/2296 कों खरसिया नाका के पास पेट्रोल पम्प मे खड़ा कर अपने दोस्त के साथ कुछ काम से बलरामपुर चला गया था। 6 नवंबर कों वापस आकर देखा तो प्रार्थी का सुजुकी जिक्सर मोटरसायकल अपने खड़े किये हुए स्थान पर नही था।आस पास पता तलाश किया जो पता नही चला,कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के स्कूटी कों चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मुखबीर तैनात किये गए थे, अज्ञात आरोपी एवं चोरी किये गये स्कूटी के पत्तासाजी के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि अंशु सोनवानी सांड़बार पुलिया निवासी पिछले कुछ दिनों से एक लाल रंग की जिक्सर मोटरसायकल चोरी कर नवागढ़ अपने ससुराल मे रखा हैं। मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अंशु सोनवानी की घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपना नाम अंशु सोनवानी उम्र 19 वर्ष निवासी साड़बार पुलिया पारा थाना मणीपुर का होना बताया।आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों मोटरसायकल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया सुजुकी जिक्सर मोटरसायकल कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक दीपक दास, चंचलेश सोनवानी, विजेंद्र पैकरा, विकास केरकेट्टा सक्रिय रहे।