21 November 2024
स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया द्वारा रावे कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत ग्राम उम्झर, विकासखंड बैकुंठपुर में कृषि सूचना केन्द्र का उद्घाटन
आयोजन कृषि राज्य

स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया द्वारा रावे कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत ग्राम उम्झर, विकासखंड बैकुंठपुर में कृषि सूचना केन्द्र का उद्घाटन

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया द्वारा रावे कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत ग्राम उम्झर, विकासखंड बैकुंठपुर में कृषि सूचना केन्द्र का उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ. डी.के. गुप्ता की अध्यक्षता, उप-सरपंच गंगा राम राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य एवं पंचायत सचिव रज्जू राम, कृषक महेश लाल राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, राजुराम राजवाड़े के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। अधिष्ठाता ने ग्राम प्रतिनिधियों एवं किसानों को रावे विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग करने के लिये उनकी सराहना की तथा विद्यार्थियों द्वारा उन्नत कृषि, पशुपालन, मशरुम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, संरक्षित खेती, समन्वित कृषि प्रणाली, सीढीनुमा खेती, ड्रिप सिंचाई इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। रावे समन्वयक डॉ. एस.के. सिंह ने रावे कार्यक्रम अंतर्गत की गयी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। रावे छात्र प्रिंस ठाकुर, दिपेश कुमार, अविनाश नायक, राज दीवान, एव कुमारी सेजल , ज्योति पटेल ने ‘ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव’ के तहत ग्रामीण किसानों को रावे विद्यार्थियों द्वारा उन्नत कृषि तकनीकों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।उप-सरपंच गंगा राम राजवाड़े, पंचायत सचिव रज्जू राम,सहित प्रगतिशील कृषकों ने अपना अनुभव साझा किया। मंच-संचालन डॉ. सुनील कुमार सिंह तथा आभार- प्रकट डॉ. सरवन यादव ने किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.जनवी,डॉ विशाखा तिवारी एवं कर्मचारीगण विजय सलिब कुजुर, रावे छात्र-छात्राएं, ग्रामीण कृषक, गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *