21 September 2024
कृषि विज्ञान केंद्र, सरगुजा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन….क्षेत्र की आवश्यकता एवं कृषि से संबंधित अन्य परेशानियों को सुना… निराकरण के संबंध में दिए दिशा निर्देश…सरगुजा संभाग के लगभग 60 प्रगतिशील एवं उन्नतशील कृषक सदस्य भी रहे उपस्थित
आयोजन कृषि खेती जागरूकता राज्य समस्या सलाह

कृषि विज्ञान केंद्र, सरगुजा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन….क्षेत्र की आवश्यकता एवं कृषि से संबंधित अन्य परेशानियों को सुना… निराकरण के संबंध में दिए दिशा निर्देश…सरगुजा संभाग के लगभग 60 प्रगतिशील एवं उन्नतशील कृषक सदस्य भी रहे उपस्थित

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल सर के निर्देशानसार, डॉ. एस. एस. टुटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं के मार्गदर्शन में एवं निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्रतिनिधि डा. जी. पी. आयाम की अध्यक्षता में सरगुजा संभाग के कृषि विज्ञान केन्द्र, सरगुजा, मैनपाट, बलरामपुर तथा कोरिया की संयुक्त तत्वाधान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 19/09/2024 को किया गया। उक्त बैठक का शुभारम्भ कृषि विज्ञान केन्द्र, सरगुजा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राजेश चौकसे के द्वारा उपस्थित अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाई.एस. केराम, संयुक्त संचालक कृषि, सरगुजा संभाग, विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.के. सिन्हा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, अंबिकापुर, डॉ. डी. के. गुप्ता, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, कोरिया साथ ही पी. एस. दीवान, उप-संचालक कृषि, अंबिकापुर, कुमारी सम्पदा पैकरा, उप-संचालक कृषि, सूरजपुर एवं आई. के. बागरी, उप-संचालक रेशम अंबिकापुर उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, रेशम, बीज निगम तथा मत्स्य विभाग, वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य गण एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा सरगुजा संभाग के लगभग 60 प्रगतिशील एवं उन्नतशील कृषक सदस्य भी उपस्थति रहे।वैज्ञानिक सलाहकार समिति के बैठक में सरगुजा संभाग के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख के द्धारा के.वी.के. में गत वर्ष किए गए कार्यों एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण PPT के माध्यम से किया गया। वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यो के द्वारा क्षेत्र की आवश्यकता एवं कृषि से संबंधित अन्य परेशानियों को सुना एवं उनके निराकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए । अंत में कार्यक्रम का समापन अतिथियों का आभार व धन्यवाद प्रेषित कर किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *