21 November 2024
माइक्रोफाइनेंस कंपनी के संतों की रिकवरी से परेशान बुजुर्ग ने लगाया मौत को गले
क्राइम राज्य

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के संतों की रिकवरी से परेशान बुजुर्ग ने लगाया मौत को गले

Sarguja express

अम्बिकापुर।शहर से लगे ग्राम डिगमा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटो की रिकवरी से परेशान एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों सहित स्थानीय निवासियों ने ऐसी माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा के मृतक घरभरन बरगाह के द्वारा एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया था। लेकिन महीनों से उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने पर वह लोन की किस्त की रकम नहीं चुका पा रहा था। इधर फाइनेंस कंपनी के एजेंटो द्वारा बार-बार क़िस्त जमा करने के लिए उसपर दबाव बनाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर बुजुर्ग ने जहर सेवन कर लिया। दो दिनों तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के बाद बीती रात उसकी मौत हो गई। मामले की जांच में ग्राम डिगमा पहुंचे गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने उक्त मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के चक्कर में पड़कर भोले भाले ग्रामीण बर्बाद हो रहे हैं और आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रहे हैं। यह एक खतरनाक सच्चाई है जो हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *