22 November 2024
मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर में एलायंस एयर के 72 सीटर विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग,जल्द उड़ान सेवा शुरू होने की संभावनाएं…..14.50 बजे हुई लैंडिंग, 15.10 बजे पुनः टेकऑफ,रायपुर, दिल्ली और वाराणसी से रूट कनेक्टिविटी संभावित, रूट फाइनल होते ही टिकट काउंटर होंगे शुरू
सौगात ख़बर जरा हटके राज्य

मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर में एलायंस एयर के 72 सीटर विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग,जल्द उड़ान सेवा शुरू होने की संभावनाएं…..14.50 बजे हुई लैंडिंग, 15.10 बजे पुनः टेकऑफ,रायपुर, दिल्ली और वाराणसी से रूट कनेक्टिविटी संभावित, रूट फाइनल होते ही टिकट काउंटर होंगे शुरू

Sarguja express…

अम्बिकापुर। मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर में एलाइंस एयर के 72 सीटर विमान की आज सफल ट्रायल लैंडिंग की गई। 72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग के बाद अब जल्द उड़ान सेवा दरिमा एयरपोर्ट से शुरू होने की संभावना है तेज हो गई है। विमान की 14.50 बजे हुई लैंडिंग हुई एवं 15.10 बजे पुनः टेकऑफ किया गया। दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर, दिल्ली और वाराणसी से रूट कनेक्टिविटी संभावित है।रूट फाइनल होते ही टिकट काउंटर होंगे शुरू हो जाएंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के उत्तर के जिलों में औद्योगिकीकरण, व्यवसाय और पर्यटन को लेकर काफी संभावनाएं हैं। अम्बिकापुर में हवाई सेवाओं के प्रारंभ हो जाने से इन संभावनाओं को काफी बल मिलेगा। माँ महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में अलायंस एयर के 72 सीटर टेस्टिंग फ्लाइट के उतारे जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा संभाग के विकास संभावनाओं पर अपना यह मत दिया है। उन्होंने कहा है कि अलायंस एयर की इस सेकेंड टेस्टिंग फ्लाइट के बाद अम्बिकापुर से शीघ्र नियमित विमान सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है। उन्होंने अम्बिकापुर से रायपुर, वाराणसी और नई दिल्ली के लिए नियमित उड़ान का सुझाव दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रहते विगत वर्ष 43 करोड़ रुपए की लागत से माँ महामाया एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था। सितंबर 2023 में डीजीसीए की टीम के द्वारा अंतिम जांच के उपरांत से एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी। दिसंबर 2023 में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने इस हेतु तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर अनुरोध किया था, जिसपर मार्च 2024 में एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी किया गया। अब अलायंस एयर के दूसरे टेस्टिंग फ्लाइट के साथ ही शीघ्र नियमित उड़ान प्रारंभ होने की संभावना है।

नियमित सेवा के लिए एलाएंस एयर लेगी अनुमति

एलायंस एयर कंपनी इस ट्रायल की रिपोर्ट डीजीसीए को प्रस्तुत करेगी। इसके बाद ही नियमित उड़ान शुरू हो सकेगी। एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों के अनुसार अंबिकापुर से हवाई सेवा की बेहतर संभावनाएं हैं। एलायंस एयर कंपनी का पूर्व का निरीक्षण सकारात्मक रहा है। फिलहाल बिलासपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी।

72 सीटर विमान का होगा संचालन

दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन 47 करोड़ की लागत से किया गया है। यहां 72 सीटर विमानों का परिचालन हो सकेगा। 364 एकड़ में नए सिरे से 1920 मीटर लंबे एयर स्ट्रीप का निर्माण किया गया है, इसमें 1800 मीटर मुख्य रनवे शामिल है। 04 मई को दरिमा एयरपोर्ट की क्वालिटी चेक करने एक 9 सिटर विमान रायपुर से अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट में उतारा गया था। बड़े विमान उतारने का पहला ट्रायल आज पूरा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *