21 November 2024
छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा नगर पंचायत… जहां इस दुखद परिस्थिति में किया जाता है आर्थिक भार कम
ख़बर जरा हटके पहल राज्य

छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा नगर पंचायत… जहां इस दुखद परिस्थिति में किया जाता है आर्थिक भार कम

 

नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल… मात्र 1000 में दी जाती है पर्याप्त लकड़ी

रामानुजगंज। नगर पंचायत रामानुजगंज छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा नगर पंचायत है जहां शव जलाने के लिए मुक्ति धाम में ही नगर पंचायत के द्वारा मात्र एक हजार रुपय में प्रयाप्त लकड़ी उपलब्ध कराया जाता है। विगत 8 वर्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर यह व्यवस्था शुरू हुई जो अनवरत जारी है।
गौरतलब है कि नगर में पहले किसी की मृत्यु होने पर अग्नी संस्कार करने के लिए दुख की घड़ी में वन विभाग के लकड़ी डिपो जाकर लकड़ी लाना पड़ता था डिपो से लकड़ी लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करना और वहां से मुक्ति धाम तक लकड़ी लाना बहुत ही परेशानी भरा होता था यहां तक की कई बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती थी कि शहर में मौत हुई एवं वन विभाग के लकड़ी डिपो में लकड़ी नहीं था ऐसे में कई घंटे के मशक्कत के बाद परिजन लकड़ी की व्यवस्था कर शव का अग्नि संस्कार करते थे। ऐसी परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के पहल पर ₹1000 में शव जलाने के लिए लकड़ी दिलाने की व्यवस्था मुक्तिधाम में ही कराई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि नगर में किसी के घर में मृत्यु होने के बाद दुख को घड़ी में लकड़ी का इंतजाम करना काफी मुश्किल होता था जिसे हम लोगों ने महसूस किया। दुख को कम नहीं किया जा सकता है परंतु साझा जरूर किया जा सकता है हम लोगों ने पार्षदों की सहमति से मुक्ति धाम में ही लकड़ी दिलाने की व्यवस्था बनाई लागत करीब 1500 से ऊपर लगता है परंतु ₹1000 में ही लकड़ी उपलब्ध कराई जाती है विगत 8 वर्षों से अनवरत रूप से यह व्यवस्था चालू है।

नगर में दो मुक्ति धाम का कराया गया है निर्माण

नगर में दशकों से बस स्टैंड के समीप मुक्तिधाम है जिसे व्यवस्थित स्वरूप नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर दिया गया है वही नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर नगर के वार्ड क्रमांक 3 में भी मुक्तिधाम का निर्माण करीब एक वर्ष पूर्व कराया गया है। वार्ड क्रमांक 3 के मुक्ति धाम में भी लकड़ी ₹1000 में उपलब्ध कराई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *