21 November 2024
अम्बिकापुर से दुर्ग ट्रेन के समय में परिवर्तन एवं एक और प्लेटफार्म सहित अन्य मांग महाप्रबंधक से…..अम्बिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग की मांग एवं उसके फायदे को गिनाया
देश निरीक्षण मांग यातायात राज्य सलाह

अम्बिकापुर से दुर्ग ट्रेन के समय में परिवर्तन एवं एक और प्लेटफार्म सहित अन्य मांग महाप्रबंधक से…..अम्बिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग की मांग एवं उसके फायदे को गिनाया

Sarguja express……

अम्बिकापुर।सरगुजा क्षेत्र सर्व दलीय रेल संघर्ष समिति,रेल विस्तार समिति के पदाधिकारी सहित

भाजपा पार्षद आलोक दुबे एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य मुकेश तिवारी सहित अन्य लोगों ने गुरुवार को साउथ इस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक श्रीमती पी मीतु के अम्बिकापुर आगमन पर मुलाकात कर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म, अंबिकापुर दुर्ग ट्रेन के समय में परिवर्तन सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।महाप्रबंधक ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि अम्बिकापुर से दुर्ग ट्रेन की जो टाईमिग है जो अम्बिकापुर से छुटने की रात्रि 10.30 बजे है। इसको पूर्व की भाति रात्रि 9:15 या रात्रि 9.30 किया जावे। यह ट्रेन रायपुर पहुंचने में अक्सर लेट हो जाती है, जिसके कारण अधिकांश यात्रियों की लम्बी दूरी जाने की ट्रेन छूट जाती है और रायपुर हवाई अड्डे से अधिकांश फ्लाईट छूट जाती है।
अम्बिकापुर में यात्रियों एवं ट्रेनों की संख्या को देखते हुए तत्काल एक और प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है, इसे तत्काल जनहित में स्वीकृति देने के अनुशंसा करें।
अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन तक जाने हेतु केवल एक ही मार्ग है, ट्रेन के आने व छूटने के समय एक ही मार्ग होने से गाड़ियों की, वाहनों की भारी भीड़ हो जाती है, और मार्ग पूरी तरह जाम हो जाता है। कई बार यात्रि समय पर ट्रेन पकड़ नहीं पाते और समय से पूर्व ट्रेन छूट जाती है इसलिए रेल्वे स्टेशन के पास एक वैकल्पिक मार्ग आने-जाने के लिए बनवाया जाये।अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन में एक लिफ्ट लगवाने की आवश्यकता है जिससे आम यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी।अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन के सामने सर्कुलेशन एरिया सुधार किया जावे, जिससे जाम की स्थिति न हो एवं यात्रियों को असुविधा न हो।अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन में यात्रि सुविधा हो देखते हुए एक चेयर कार बोगी की जगह एक एसी स्लीपर कोच की व्यवस्था की जावे।

अम्बिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग को लेकर कराया अवगत

रेल विस्तार समिति के सदस्यों ने महाप्रबंधक को सरगुजा क्षेत्र की मांग अम्बिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग के बारे में संक्षेप में अपनी बात रखी।साथ ही पूरी फ़ाइल, आर टी आआई  के दस्तावेज,सर्वे के मुख्य दस्तावेज भी दिए।इसके साथ ही सांसदों के पत्र,विभिन्न सामाजिक संगठनों पत्र,पदयात्रा की फ़ाइल समेत सभी जरूरी दस्तावेज दिया।अवगत कराया गया कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग को वृहत्तर रेल्वे नेटवर्क से जोड़ने की मांग चिर- प्रतीक्षित और सरकार के समक्ष लंबित है। राष्ट्रीय रेल लाइन (दिल्ली-बनारस-हावड़ा मुख्य मार्ग) से जुड़ने पर जहाँ इस क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक हितों को व्यापक लाभ पहुंचेगा।जनजातीय क्षेत्र के विकास की दृष्टि से अम्बिकापुर-रेनुकोट मार्ग सर्वाधिक उपयुक्त है।
इस मार्ग से सरगुजा संभाग के लोग कम दूरी व समय में सीधे बनारस व दिल्ली से जुड़ पाएंगे और अनेक जनजातीय कलाकृतियां, वनोपज एवं स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध हो सकेगा ।इस देश के आराध्य भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, जगन्नाथपुरी से जुड़कर एक विशालतर धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन के अवसर का सृजन करेंगे, जिससे धर्म परायण जनता को सुविधा मिलेगी । 3. पूरी को प्रयागराज से जोड़ने की उड़ीसा सरकार की मांग (झारसुगुड़ा- अम्बिकापुर-प्रयागराज) बहुत पुरानी व समीचीन है जो इस मार्ग से फलीभूत होगी महाप्रबंधक ने समिति को सकारात्मक का आश्वासन दिया है।इस दौरान आलोक दुबे,कैलाश मिश्रा,प्रभु नारायण वर्मा,करता राम गुप्ता,जितेंद्र सिंह,वेदांत तिवारी, शिवेश सिंह,चंद्रशेखर तिवारी, विवेक दुबे, राजबहादुर सिंह,  कांत दुबे,अजय तिवारी, गोल्डी बिहाड़े, , रमेश जायसवाल, नकुल सोनकर,योगेश सोनी, सुभाष गुप्ता, राहुल त्रिपाठी, सुरजीत भामरा, नगीना सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


धर्मजीत सिंह का रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने जताया आभार-

अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा से संकल्प पारित करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह का रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया। इस पहल के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि  छत्तीसगढ़ के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू  व अन्य विधायकों को लेकर इस रेल लाइन के निर्माण के लिए रेल मंत्री जी से भी मिलेंगे। सरगुजा जिले की जन भावना अनुरुप  अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन का निर्माण जल्द हो इसके लिए हर संभव पहल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *