Sarguja express……
अम्बिकापुर।इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के निदेशक विस्तार सेवाएं, डॉ. एस.एस. टुटेजा द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, सरगुजा के अजिरमा स्थित प्रक्षेत्र पर किए जा रहे कृषक उपयोगी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम निदेशक महोदय द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत धान, किस्म विक्रम टी.सी.आर, मक्का, हल्दी, अरहर आदि फसलों का अवलोकन किया, निदेशक महोदय द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा निकाले गए विभिन्न फसलों के किस्मों को कृषकों के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। निदेशक महोदय द्वारा केन्द्र में समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल अंतर्गत स्थापित ईकाई (मशरूम ईकाई, वर्मी ईकाई, बायोफ्लोक ईकाई, प्राकृतिक ईकाई) का निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर किया और ज्यादा से ज्यादा इस मॉडल को कृषक प्रक्षेत्र तक ले जाने का सलाह दिया ताकि कृषकों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके भ्रमण के दौरान केन्द्र के वैज्ञानिक पाण्डु राम पैकरा, सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।