22 November 2024
नदी पार कर रही महिला बाढ़ में बही, दूसरे दिन मिला शव, पति व अन्य व्यक्ति ने किसी तरह बचाई अपनी जान
हादसा राज्य

नदी पार कर रही महिला बाढ़ में बही, दूसरे दिन मिला शव, पति व अन्य व्यक्ति ने किसी तरह बचाई अपनी जान

Sarguja express…..

अम्बिकापुर मैनपाट इलाके में नदी पार कर रही महिला की डूबने से मौत हो गई.बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ घाघी झरना के पास स्थित बाजार जाने के लिए नदी पार कर रही थी.इसी दौरान नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया। नदी में अचानक पानी आने से तीनों पानी में बहने लगे.लेकिन महिला का पति और एक अन्य व्यक्ति खुद को पानी से निकालने में कामयाब हो गए।  महिला पानी के तेज बहाव में बह गई.जिसका शव पानी से दूसरे दिन रेस्क्यू के बाद निकाला जा सका।

जानकारी केअनुसार मैनपाट के करमहा निवासी महिला दिनई बाई पति भोला उम्र 45 वर्ष 16 अगस्त को तकरीबन 12 बजे अपने पति के साथ तीन व्यक्ति घाघी झरना के पास बाजार जाने के लिए नदी पार कर रहे थे. नदी में बाढ़ आने की वजह से वह तीनों पानी में बह गए. मृतिका का पति और उसका साथी पानी से निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय विधायक ने परिवार को सांत्वना दी।

पहले दिन नहीं मिल पाया था शव

बाढ़ की वजह से मृत महिला का शव शुक्रवार को नहीं मिल पाया था. लेकिन ग्रामीणों ने शनिवार सुबह उसका शव ढूंढ निकाला.आप को बता दें कि इस घटना की जानकारी जैसे ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को हुई, वो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृत महिला के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मुआवजे की प्रक्रिया को तत्काल करने के निर्देश दिए. वहीं मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेशपुर भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *