अम्बिकापुर।प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्र0 – पी – 14, धरमपुर फॉरेस्ट डिप्पो के जंगल में 1 दंतैल हांथी कर विचरण कर रहा है। हांथी मित्र दल के द्वारा ग्राम धरमपुर, मदननगर,गणेशपुर, गोटगंवा में हांथी का प्रचार – प्रसार कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ज्ञात हो कि एक दंतेल हाथी प्रतापपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर करीब 2 घंटा से आतंक मचाता रहा । दतैल हाथी दहाड़ लगाते हुए कभी सड़क के इस पर तो कभी सड़क के उसे पर आने जाने वाले राहगीर को रोके रखा । आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।करीब 4:00 बजे से अब तक हाथियों को उक्त जगह पर देखा गया है। भारी संख्या में दोनों और वाहनों का लाइन लगा हुई है वहीं पर हाथी निगरानी दल हाथियों से सुरक्षा बचाव के लिए लगातार अलाउंस एवं सतर्कता बरतते हुए सड़क न पार करने की हिदायत दे रहे हैं। हाथी का वीडियो सहित फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुख्य सड़क मार्ग प्रतापपुर के चार किलोमीटर दूरी पर अंबिकापुर मार्ग के गणेशपुर जंगल में हाथी सड़क पर विचरण कर रहा है। ज्ञात हो कि यही वह हाथी है कि जो कुछ दिन पहले प्रतापपुर शहर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था। वन विभाग के माने तो यह बहुत ही आक्रामक और सैकड़ो लोगों को मौत के घाट उतारने वाला हाथी है। इसके चपेट में आना यमराज को न्यौता देने के बराबर है। खबर लिखे जाने पर हाथी उक्त स्थान पर ही है और राहगीर दहशत में है।
राज्य
समस्या
कई घंटे से प्रतापपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर डटा हुआ है दंतैल हाथी, आवागमन काफी देर से बाधित
- by Chief editor Deepak sarathe
- 23 July 2024
- 0 Comments
- 843 Views

Related Post
बी.एस.एन.एल. प्री-पेड का ‘आजादी का प्लान 1 रूपयें
3 August 2025
प्रतापपुर-अंबिकापुर मेन रोड पर हाथी का दिनदहाड़े दखल,
2 August 2025
12 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी
2 August 2025
सरगुजा में गौ-हत्या, मांस के साथ एक आरोपी
2 August 2025
10,000 से अधिक लोगों को पार्टी की दिलाई
2 August 2025