
अम्बिकापुर।सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने सोमवार को मैनपाट के सुदूर क्षेत्रों में अलग-अलग विद्यालयों का निरीक्षण किया।पथरीले जटिल रास्ते से होते हुए लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर शासकीय प्राथमिक शाला ढोढाडीह तथा पैदल ही मछली नदी पार कर प्राथमिक शाला करम्हा एवं आंगनबाड़ी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ सीएमएचओ सहित शिक्षा व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर में मौसमी बीमारियों सहित शिक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

