18 October 2024
शहर से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल बरामद, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार….गिरफ्तार आरोपी पूर्व में दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे जेल जा चुके है
कार्रवाई क्राइम राज्य

शहर से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल बरामद, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार….गिरफ्तार आरोपी पूर्व में दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे जेल जा चुके है

अम्बिकापुर । कोतवाली पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मो. वसीम अहमद उर्फ़ सोनू निवासी मोमिनपूरा अम्बिकापुर द्वारा 6 जुलाई
कों थाना अम्बिकापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 5 जुलाई को वह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद अम्बिकापुर गया गया हुआ था। उसने अपने दुपहिया वाहन सुपर स्प्लेंडर सीजी/15/डीजी/2272 को मस्जिद के बाहर खड़ा किया था। वापस आने के बाद प्रार्थी का मोटरसाइकिल अपने खड़े स्थान पर नही थी । किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं।प्रार्थी के रिपोर्ट पर सदर धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
शहर मे हो रही दोपहिया वाहन चोरी के मामलो कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा निर्देशन में शहर मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे विशेष टीम का गठन कर आरोपियो का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम में विशेष पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया ।घटना मे शामिल आरोपी के सम्बन्ध मे विशेष टीम द्वारा मुखबिरो को सतर्क किया गया था एवं विशेष टीम के सदस्य घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रो मे संदिग्धो पर पैनी नजर रखे हुए थे।
पुलिस टीम द्वारा दोपहिया वाहन चोरी के मामलो के संदिग्धो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेहियो द्वारा अपना नाम सद्दाम हुसैन आत्मज शहादत हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी बकना थाना लुन्ड्रा एवं दीपक प्रजापति पिता प्रेमसाय उम्र 23 वर्ष निवासी बरगीडीह थाना लुन्ड्रा का होना बताये।आरोपियों से दोपहिया वाहन चोरी के मामलो मे कड़ाई से पूछताछ करने पर शहर एवं आस पास के क्षेत्र जामा मस्जिद अम्बिकापुर, फ़िरदौशी हॉस्पिटल, तेज ब्लड बैंक, बुधवारी बाजार अजिरमा जिला अस्पताल, गुदरी बाजार कंपनी बाजार से कुल 08 नग दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर कुल 08 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण पूर्व मे भी दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे जेल जा चुके हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, गणेश कदम, सत्यनारायण पाल, आरक्षक सतेंद्र दुबे, विकाश सिंह, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, रमेश राजवाड़े, दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, बालेश्वर सिंह, अनिल मरावी, जयईश्वर तिर्की, दीपक दास शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *