18 October 2024
Breaking….दुपहिया वाहन की चोरी के मामले में बर्खाश्त पुलिस आरक्षक सहित चार आरोपी गिरफ्तार…. कबाड़ी ने वाहन काटकर पार्ट्स बेचने की थी तैयारी
कार्रवाई क्राइम राज्य

Breaking….दुपहिया वाहन की चोरी के मामले में बर्खाश्त पुलिस आरक्षक सहित चार आरोपी गिरफ्तार…. कबाड़ी ने वाहन काटकर पार्ट्स बेचने की थी तैयारी

आरोपियों के कब्जे से तीन नग दुपहिया वाहन व दुपहिया वाहन के पार्ट्स जप्त

अम्बिकापुर।सरगुजा पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत चोरी के मामले में लगातार आरोपियों की धरपकड़/पता-तलाश एवं गिरफ्तारी जारी है। इसी क्रम में थाना कोतवाली एवं गांधीनगर पुलिस के द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामले में बर्खास्त पुलिस आरक्षक सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तारी की गई है, तथा न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल तीन नग दुपहिया वाहन जप्त किया गया है।

उपरोक्त मामले में थाना गांधीनगर में प्रार्थी शिवचरण एक्का पिता चमरू राम निवासी मुक्तिपारा अम्बिकापुर के द्वारा 3 जून को मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 15 सीएच 3474 को चाचा चिकन सेण्टर के पास खड़ा कर घर के अन्दर चला गया था, कुछ समय बाद घर से बाहर निकलने पर उक्त मोटरसाइकल वहां पर नहीं था, आसपास पता करने पर भी किसी प्रकार पता नहीं चला। इस अंदेशा पर थाना गांधीनगर में दुपहिया वाहन चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। दुपहिया वाहन चोरी के रिपोर्ट उपरांत थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी दरम्यान मुखबीर से सूचना मिली कि दो अज्ञात व्यक्ति दुपहिया बेचने के फिराक में घूम रहे हैं। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर शाहिद अपने मित्र अविनाश मिश्रा के साथ 03-04 माह टीव्हीएस जुपिटर व 01 माह पूर्व मोटर साईकिल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 15 सीएच 3474 को चोरी करना बताये। मोटर साईकिल सीडी डिलक्स को साण्डबार निवासी इन्दर सोनवानी कबाड़ी के पास बिक्री करना बताये और आरोपी शाहिद के कब्जे से जुपिटर स्कूटी बिना नम्बर को जप्त किया गया है। तथा इन्दर सोनवानी के सकूनत में दबिश देकर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो मोटर साईकिल को खरीदना बताया। जिसके कब्जे से मोटर साईकिल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 15 सीएच 3474 तथा हीरो कम्पनी का पार्ट्स जप्त किया गया है। जिनके विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली में प्रार्थी फूलचंद जायसवाल पिता स्व. मेवालाल जायसवाल निवासी ठनगनपारा अम्बिकापुर के द्वारा 01 जुलाई को मोटर साईकिल हीरो मेजेस्टिक क्रमांक एमपी 8256 से बैंक गया हुआ था, वापस आने के बाद घर के बाहर रखा हुआ था, दुबारा बैंक जाने के लिए बाहर निकला तो वहां मौजूद उक्त दुपहिया वाहन नहीं था।आसपास पता-तलाश किया परंतु नहीं मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के अंदेशा पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रकरण पंजीबद्व उपरांत गठित विशेष टीम को मुखबीरी सूचना प्राप्त हुआ कि साण्डबार निवासी मुनेश्वर तिर्की उक्त चोरी की दुपहिया वाहन अपने कब्जे में रखकर उपयोग कर रहा है। जिसके मुखबीर के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति को पूछताछ किया गया, जिसने अपने कब्जे में रखे दुपहिया वाहन मोटर साईकिल हीरो मेजेस्टिक क्रमांक एमपी 8256 होना बताया। जिसके कब्जे से मोटर साईकिल हीरो मेजेस्टिक क्रमांक एमपी 8256 जप्त किया जाकर उसके विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त प्रकरण में थाना गांधीनगर से प्र.आर. विपिन तिवारी, आरक्षक रविन्द्र साहू, थाना कोतवाली से प्र.आर. विजय रवि, आरक्षक धनेश्वर पैंकरा, विवेक राय एवं विशेष टीम से सउनि विवेक पाण्डेय, आरक्षक सतेन्द्र दुबे, विकास सिंह, संजीब चौबे, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *