22 November 2024
” अध्ययन का युवाओं पर प्रभाव शिक्षक की बुद्धिमता पर निर्भर ” …..होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अम्बिकापुर में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न
आयोजन राज्य शिक्षा

” अध्ययन का युवाओं पर प्रभाव शिक्षक की बुद्धिमता पर निर्भर ” …..होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अम्बिकापुर में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

अम्बिकापुर ‌…होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अम्बिकापुर के कान्फ्रेंस कक्ष में दिनाँक 19 जून 2024 से सतत संचालित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 2024-25, Artificial Intelligence : Enhance Teaching /Learning Experience विषयान्तर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ़ के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रद्धेय फादर अनुरंजन तिग्गा, सेक्रेटरी माननीय बिशप स्वामी, अम्बिकापुर का मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय में आगमन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के अभिनंदन के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ़ ने वर्तमान युग के मांग के अनुरूप आज के स्मार्ट कक्षाओं के संचलन में अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ शिक्षक की बुद्धिमता की तीव्र आवश्यकता पर जोर दिया। इसके पश्चात् मुख्य वक्ता फादर अनुरंजन टोप्पो द्वारा अपने वक्तव्य का आगाज़ करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को सम्पन्न करने में प्रारम्भ में कुछ बाधाएं आती है लेकिन उचित ध्यान केन्द्रित करने पर वह कार्य आसान हो जाता है। इसके उपरांत उन्होंने A.I.(Artificial Intelligence) तकनीक की अवधारणा,उद्देश्य,सिद्धांत,

एल्गोरिथम व अनुप्रयोग को संदर्भित करते हुए chatgpt के माध्यम से तकनीकी अभ्यास तैयार कर अनुप्रयोग करने की सैद्धांतिक व प्रायोगिक विधि की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। साथ ही उन्होने क्रमश: Duolingo app, Kome.ai, Bing.com, Gemini.ai के माध्यम से text to video व video genrator को स- विस्तार वर्णित किया। फादर अनुरंजन तिग्गा द्वारा Powtoon tool.com, Pika.art, Decohere.ai, Canva, Eleveenlabs, Steve. ai, In viodeo.ai, Exel gpt. Chatbot, Botpress इत्यादि जटिल विषय वस्तु को बड़ी सहजता व सरलीकृत तरीकों से स-उदाहरण,अभ्यास के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम आरम्भ से अंत तक रुचिकर बना रहा । उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन सि. दिव्या गुलाब मिंज , सहायक प्राध्यापक गणित व धन्यवाद का विधिवत ज्ञापन आलोक चक्रवर्ती ,सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप- प्राचार्य डॉ. सि.मंजू टोप्पो सहित सम्पूर्ण शैक्षणिक और अ-शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *