कोई कह रहा लाखों तो कोई कह रहा करोड़ों का खेला… मोहल्ले वासियों का कहना कुछ और ही
रामानुजगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाले व्यापारी जिसकी दुकान लरंगसाय चौक के समीप थी, उक्त व्यापारी के द्वारा दर्जनों व्यापारियों से महुआ, सरसों, गेहूं एवं नगद राशि ली गई थी, जिसकी रकम करोड़ों में बताई जा रही है। अचानक सभी लोगों को पता चला कि उक्त व्यापारी रामानुजगंज में अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेचकर फरार हो गया। जिसके बाद आज उसके दुकान के बाहर लेनदारों की लंबी लाइन लग गई।
व्यापारी पंचम पाल ग्राम बगरा, नंदलाल रमन चाकी ने बताया कि महुआ हम लोगों से 4 रुपए किलो अधिक का लालच देकर 2 महीना पहले उठा लिया और कहा कि पैसा आपको किश्त किश्त करके दे दूंगा। हम लोगों को अचानक पता चला कि वह व्यापारी रामानुजगंज छोड़कर चला गया। जिसके बाद हम सब अपना पैसा लेने जब रामानुजगंज आए तो पता चला कि घर बेच दिया, दुकान भी छोड़ दिया। उक्त व्यापारी मूल रूप से नेपाल का है ,परंतु कई दशक से रामानुजगंज में रहता था एवं व्यापार करता था। व्यापार करते-करते उसकी पेठ बहुत गहरी व्यापारियों के बीच हो गई थी। जिस कारण व्यापारी सभी उस पर विश्वास करते थे इसी विश्वास का फायदा उठाकर उसने करोड़ों रुपए का खेल खेल दिया।
5 करोड रुपए से अधिक का कर दिया खेला
दर्जनों व्यापारी पैसा लेने के लिए आज उसके दुकान के बाहर भीड़ लगा दिए सब हक्का-बक्का रह गए कि यहां से वह सब बेचकर चल दिया तभी ने बताया कि करीब 5 करोड रुपए से अधिक का उसकी देनदारी है।
छोटे व्यापारी अधिक आए झांसे में
उक्त व्यापारी करीब दो दशकों शेख खरीदी बिक्री का कार्य करता था जिस कारण क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े व्यापारी उसे जानते थे बड़े व्यापारी उसके झांसे में जहां आए वहीं छोटे व्यापारी भी उसके बड़ी संख्या में उसके झांसे आ गए हैं।बताया जा गया कि सबसे अधिक छोटे व्यापारियों ठगी का शिकार हुए हैं वही किसान भी ठगी का शिकार हो गए।
बाजार मूल्य से अधिक के लालच में हो गए ठगी का शिकार
व्यापारी सभी से बाजार मूल्य से ₹4 किलो में अधिक महुआ लिया जिस कारण सभी उसके लालच में पड़कर उसको महुआ दे दिए वहीं सरसों, गेहूं भी कई व्यापारियों से बाजार मूल्य से अधिक में ले लिया।
बीमारी का इलाज कराने गया है बाहर ऐसा भी कह रहे कुछ लोग
मोहल्ले के कुछ लोगों ने कहा कि उसका शुगर 400 हो गया था और पेट में बहुत दर्द था जिस कारण वह इलाज करने बाहर गया है जिस प्रकार से 5 करोड रुपए की अफवाह उड़ाई जा रही है 5 करोड रुपए रकम नहीं है यह रकम मुश्किल से 30 से 40 लाख रुपए ही है।