18 October 2024
NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का असंवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय -परवेज
आरोप बयान मांग राज्य विरोध शिक्षा

NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का असंवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय -परवेज

अम्बिकापुर।।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव परवेज आलम ने कहा कि NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का असंवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय है।कई राज्यों से हुई गिरफ्तारियां साफ बता रही हैं कि इस परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। लाखों छात्र व उनके अभिभावक जो अथक परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके सपनों और भविष्य के समक्ष संकट खड़ा हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी कहा गया है कि NEET परीक्षा में हुई छोटी से छोटी लापरवाही की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
पेपर लीक एक अपराध है एवं इसके विरुद्ध एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।

NEET पेपर लीक मामले की गहनता से जांच हो एवं छात्रों, अभिभावकों व देश के समक्ष पूरी सच्चाई लाई जाए।

केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि छात्रों के भविष्य से जुड़े इस विषय की गहनता एवं पारदर्शी तरीके से जांच हो और छात्रों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिया जाए।

हम मजबूती से छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ खड़े है और आपके अधिकार की आवाज बुलंद करते रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *