5 February 2025
पन्द्रह माह से कार्य आधारित वेतन का भुगतान नहीं हुआ…सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिश्चितकालीन आंदोलन हेतु लामबंद
बैठक मांग राज्य स्वास्थ

पन्द्रह माह से कार्य आधारित वेतन का भुगतान नहीं हुआ…सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिश्चितकालीन आंदोलन हेतु लामबंद

अंबिकापुर: जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को पिछले पन्द्रह माह से कार्य आधारित वेतन का भुगतान नहीं हुआ है ग़ौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को शासन के द्वारा 16500 रूपये प्रतिमाह एकमुश्त वेतन तथा 15000 रूपये माह में किये गए कार्य के आधार पर कार्य आधारित वेतन (PLP) प्रदान किया जाता है, परंतु सरगुजा ज़िले सहित प्रदेश के दूसरे ज़िलों में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य आधारित वेतन का भुगतान पिछले 15 माह से नहीं हुआ है इसका मुख्य कारण राज्य से फ़ंड प्राप्त नहीं होना बताया जा रहा है, शासन से कई बार पत्राचार करने के बावजूद लंबित भुगतान बावत् पहल नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 18 जून से आनलाइन रिपोर्टिंग बंद करनें तदुपरांत पहल नहीं होने पर दिनांक 21 जून से समस्त काम बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है जिसके संबंध में बैठक का आयोजन अंबिकापुर में किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा बाकि राज्यों में 25000-35000 बेसिक तथा 15000 कार्य आधारित वेतन दिया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में मात्र 16500 बेसिक एवं 15000 कार्य आधारित वेतन दिया जा रहा है वह भी समय पर नहीं मिलता है ।

संघ ने माँग किया है कि

1. लंबित PLP का मई 2024 तक का संपूर्ण भुगतान एवं आगामी माह से नियमानुसार प्रत्येक माह के 15 तारीख के भीतर भुगतान किया जावे।
2. महिला CHOs के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने के लिए गृह जिले में स्थानांतरण एवं 8 km के दायरे में मुख्यालय निवास लागू किया जावे l
3. ⁠श्री पवन कुमार वर्मा जिला संयोजक CHO प्रकोष्ठ कांकेर का जिला कार्यालय द्वारा गलत तरीके से भ्रामक जानकारी प्रदाय कर किए गए सेवा समाप्ति आदेश को तुरंत रद्द कर सेवा में बहाली एवं दोषियों के ऊपर कार्यवाही किया जावे ।

उपरोक्त बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री अनिल पाण्डेय,अध्यक्ष ज़िला शाखा सरगुजा धनेश प्रताप सिंह, संभागीय सचिव दुर्गेश त्रिपाठी, प्रांतीय पदाधिकारी ओंकार पाण्डेय, अध्यक्ष ब्लाक शाखा अंबिकापुर हेमन्त मरावी, एवं सीएचओ प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक करिश्मा केरकेट्टा, उप ज़िला संयोजक अतुल शुक्ला, जिला सचिव वर्षा, ब्लाक संयोजक उदयपुर अस्मिता कुजुर,ब्लाक संयोजक अंबिकापुर योगिता ठाकुर,ब्लाक संयोजक लुण्ड्रा निशा कुजुर, ब्लाक संयोजक बतौली प्रतिमा दास, ब्लाक संयोजक सीतापुर सपना निराला,ब्लाक संयोजक मैनपाठ कंचन, ब्लाक संयोजक लखनपुर अनिता राजवाडे सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *