रामानुजगंज।बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रमुख आस्था का केंद्र मां महामाया मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश 5 दिनों तक अवरुद्ध रहेगा। महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है वही गुंबज के नीचे भी आकर्षक, कलात्मक आवरण तैयार किया जा रहा है। मां महामाया मंदिर में श्रद्धालु 5 दिनों तक पीछे के रास्ते से जा सकते हैं।
गौरतलब है कि करीब 6 माह गर्भगृह जीर्णोद्धार नगरवासियों के सहयोग से कराया गया था। वही महामाया मंदिर प्रवेश द्वारा को भव्य रूप प्रदान करने के लिए उड़ीसा से कारीगरों को बुलाया गया है जिनके द्वारा प्रवेश द्वार के साथ-साथ गुंबज के नीचे आकर्षक कलात्मक आवरण तैयार कर रहे हैं। जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रवेश द्वार से मां महामाया मंदिर आना बाधित रहेगी इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे ने बताया कि प्रवेश द्वार का पुनः निर्माण किया जा रहा है जिस कारण से आना-जाना मंदिर मुख्य द्वार से बाधित रहेगा। श्रद्धालु पीछे के रास्ते से मंदिर में आ सकते हैं।