जबलपुर…हाल ही में मध्य प्रदेश-जबलपुर की ” मिलन फोटोग्राफिक सोसायटी ” द्वारा स्वर्गीय शशिन यादव (१९२८ से १९७६ ) की स्मृति में ४८वीं “जाने अंजाने फोटोग्राफर फोटो प्रतियोगिता*” का आयोजन किया गया था। जिसमें देशभर से १५० फोटोग्राफरों ने अपनी १२५० तस्वीरें प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुत कीं। जिसमें वडोदरा के प्रसिद्ध चित्रकार और फोटोग्राफर शैलेश पटेल की गुजरात की विरासत स्थल “अडालज वाव” की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को ब्लैक एंड व्हाइट श्रेणी में पुरस्कार मिला है।
शैलेश पटेल ने अपनी यह पुरस्कार विजेता तस्वीर दोपहर में गुजरात के विरासत स्थल अडालजनी की वाव-कुऐं में खींची।
इस फोटो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह “रानी दुर्गावती संग्रहालय” जबलपुर के हीरालाल राय आर्ट गैलरी में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक भारत भवन-भोपाल के श्री विजय रहतोगी और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर नवनीत माहेश्वरी थे।
फ़ोटोग्राफ़र शैलेश पटेल ने अपनी पुरस्कार विजेता तस्वीर में अदालज की वाव-कुऐं के परिप्रेक्ष्य को कैद किया है और उस परिप्रेक्ष्य की गहराई की मदद से छवि सुंदर बन गई है।
वर्तमान में, कलाकार शैलेश पटेल पेंटिंग, फोटोग्राफी, लेखन और डिजिटल-कला के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।