वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम फतेहपुर में हुआ हादसा, घटना से क्षेत्र में हड़कंप
उदयपुर..महुआ बीनने के लिए तिरपाल लगाकर सो रहे परिवार पर हाथी ने हमला कर दिया.घटना वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम फतेहपुर की है. हाथी के हमले से
आठ माह की बच्ची को अंदरूनी चोट आई है वही
महिला की छाती में गंभीर चोट व पुरुष के कमर में चोट आई है. सभी घायलों को घटना स्थल से फॉरेस्ट की टीम ने एंबुलेंस से लेकर सीएचसी उदयपुर लाकर दाखिल कराया.प्राथमिक उपचार के बाद सभी को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार दो हाथी का दल विगत एक सप्ताह से उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है।
दोनों हाथी एक साथ थे, परंतु विगत दो दिन से दोनों हाथी अलग अलग होकर विपरीत दिशाओं में चले गए हैं। एक हाथी लखनपुर वन परिक्षेत्र की ओर गया है तो दूसरा फतेहपुर की ओर से होते हुए तारा प्रेमनगर के जंगल की ओर रवाना हुआ है। बीती रात वन परिक्षेत्र उदयपुर के फतेहपुर के जंगल मे महुआ बीनने के लिए तिरपाल लगाकर सो रहे परिवार पर हाथी ने हमला कर दिया.घटना सुबह 3 बजे करीब की है.घायलों में हारमती पति दुर्गा गोंड उम्र 32 वर्ष, दुर्गा पिता बंधु जाति गोंड उम्र 34 वर्ष, अंजना पिता दुर्गा गोंड उम्र 8 माह की दूधमुंही बच्ची शामिल है।