अंबिकापुर.जैन समाज की प्रामाणिक पाठशाला द्वारा आने वाले पर्व महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य मे रन फॉर अहिंसा , वीराथॉन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे दिगंबर व श्वेताँबर समाज की पाठशाला के बच्चों ने भाग लिया l इसके उपरांत बच्चों को योगा कराया गया एवं स्वीटी जैन ने प्राणायाम के महत्व को समझाते हुए मुनीश्री प्रमाण सागर जी महाराज की दिशा निर्देश पर चल रहे भावना योग के महत्त्व को भी समझाया l
बच्चों को भगवान महावीर के संदेश परस्परोपग्रहो जीवानाम , अहिंसा परमोधर्मा को भी चरितार्थ करने के लिए रीनू जैन के द्वारा प्रेरित किया गया एवं सभी को यह संदेश फैलाने के लिए आवाहन किया गया l इसमे लगभग 30 बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l यह मैराथान अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में 6 साल से 18 साल के बच्चों के लिए आयोजित हुई थी ।इसके सफल आयोजन मे दिग़म्बर एवं श्वेतांबर समाज की महिलायें काकुल जैन, रूबी जैन,रुचि जैन,सुष्मा जैन, श्रुति जैन ,शिल्पा जैन ,विजया दानखेड़े, आकांक्षा जैन , अंकिता जैन ,श्रीमती महनोत ,राखी जैन एवं पाठशाला की समस्त महिला समूह था.