अंबिकापुर.आज रघुनाथ ज़िला चिकित्सालय के मातृ शिशु अस्पताल में सरस सेवा समिति द्वारा वॉटर प्यूरीफायर के साथ वाटर कूलर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर श्री आर्या, डॉक्टर रेलवानी, डॉक्टर हर्षप्रीत टुटेजा की विशेष उपस्थिति में समर्पित किया गया. जिसमें विशेष रूप से श्रीमती मुक्ता गुप्ता, एकता गुप्ता, रिचा राज,कीर्ति जयसवाल,निधि गुप्ता, शशि किरण गुप्ता, स्वाति गुप्ता, नमिता चावला, भूमिका सिसोदिया, रानी वाधवा, संतोष त्रिपाठी, कृष्ण कुमार शर्मा, वीरेंद्र बघेल और सरस परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा.


