27 December 2024
ब्रेकिंग…अर्टिगा कार ने पैदल यात्री के बाद बाइक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर…हादसे में 3 की मौत 1 गंभीर….टक्कर के बाद कार जा घुसी गड्ढे
हादसा राज्य

ब्रेकिंग…अर्टिगा कार ने पैदल यात्री के बाद बाइक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर…हादसे में 3 की मौत 1 गंभीर….टक्कर के बाद कार जा घुसी गड्ढे

उदयपुर… सोमवार की रात 8 बजे थाना उदयपुर के ग्राम पलका टावर के पास उदयपुर सूरजपुर मुख्य मार्ग में
अर्टिगा कार द्वारा पैदल यात्री के बाद बाइक सवारों को
जबरदस्त टक्कर मार देने से तीन लोगों की मौत हो गई.
एक गंभीर रूप से घायल है.टक्कर के बाद कार गड्ढे में जा घुसी.एसडीएम थाना प्रभारी और स्थानीय लोगों ने घायलों को मदद की.सीएचसी उदयपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था.
दर्दनाक हादसे से माहौल गमगीन हो गया.
मृतको मे  रवि किंडो पिता मोहन किंडो उम्र 22 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। संदीप पिता नंदलाल उम्र 18 वर्ष व सचिन पिता संजय उम्र 16 साल दोनों की रायपुर पहुंचने से पहले मौत हो गई । घायल विजय का उपचार जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *