अंबिकापुर.पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार कों जिला सरगुजा से एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर मे पदंस्थापना पश्चात जिले मे विदाई कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा के सरगुजा मे पदंस्थापना पश्चात कार्यकाल कों अविस्मरणीय बताते हुए उनके कार्यकाल के दौरान अच्छी पुलिसिंग किये जाने हेतु प्रसंशा की गई साथ ही आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनायें देकर भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सरगुजा जिले मे कुछ ही महीने का कार्यकाल रहा लेकिन सभी पक्षो का लगातार सहयोग प्राप्त हुआ हैं, आगे भी आशा करता हू कि आप सभी का निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहेगा, कार्यक्रम मे सभी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा कों पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया साथ ही मोमेंटो देकर आगामी सेवाओं के लिए शुभकामनायें प्रदान की गई।