अंबिकापुर.आज राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर में आदिवासी उप योजना अंतर्गत (ए आई सी आर पी) जैव नियन्त्रण के तहत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण जैविक कीट नियंत्रण जागरुकता पर रखा गया।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक अनुसंधान सेवाएं, ई. गा. कृ. वि. वि. रायपुर, अध्यक्ष अधिष्ठता, राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर अतिथि डॉ. वाय. के. मेश्राम, मुख्य अन्वेषक जैव नियन्त्रण, ई. गा. कृ. वि. वि. रायपुर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वी. के. सिंग, डा. पी. के. भगत, सहायक प्राध्यापक, कीट विज्ञान, डा. जी. पी. पैंकरा, डा. के. एल. पैंकरा एवं डा. सचिन जायसवाल उपाथित थे l
प्रशिक्षण में डॉ. त्रिपाठी सर ने कृषकों को जैविक विधि अपनाकर रसायनिक उत्पादों का काम उपयोग करने की बात कही, डॉ. सिन्हा ने भी जैविक खेती की ओर जोर दिया एवं डा. मेश्राम ने जैविक नियन्त्रण में उपयोग होने वाले सभी कीटों एवं उत्पादों का विस्तृत जनकारी कृषकों को दी l
प्रशिक्षण में कृषकों को कृषि जैविक आदान सामग्री स्प्रेयर, हजारा, तारपोलिन, ड्रम सेट, लीची पौधा एवं परभक्षि परजिवी उत्पादों का वितरण किया गया।
आयोजन
कृषि
राज्य
राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय मे जैव नियन्त्रण के तहत हुआ एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण….कृषकों को कृषि जैविक आदान सामग्री का भी किया वितरण
- by Chief editor Deepak sarathe
- 11 March 2024
- 0 Comments
- 285 Views

Related Post
एक ही दुकान में एक सप्ताह के भीतर
27 July 2025
सेवा किटी समूह ने जरूरतमंद बुजुर्गों को शहर
27 July 2025
थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम
27 July 2025
बलरामपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता… सामरी
27 July 2025
आबकारी आरक्षक परीक्षा… 38 केंद्र में 12625 लोगों
27 July 2025