अंबिकापुर. शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित प्रकरणो की समीक्षा,लंबित अपराध, लंबित शिकायत, गुम इंसान, मर्ग जांच, शिकायत जांच, के साथ साथ लंबित मामलो के निराकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए, मर्ग के मामले मे सम्बंधित थाना कों तत्काल उक्त मर्ग डायरी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारियों से गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश के नई फ़ाइल दर्ज करने के निर्देश दिए गए,आपराधिक कृत्य मे लगातार शामिल रहने वाले ऐसे व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर निगरानी/गुंडा फ़ाइल खोलने के निर्देश दिए गए, जो गुंडा/निगरानी बदमाश समय के साथ आपराधिक कृत्य से दूर हो चुके हैं ऐसे व्यक्तियों कों माफ़ी बदमाश की सूची मे दर्ज करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों की सूची कों अधतन कर जिलाबदर एवं एनएसए की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
होली त्यौहार से पूर्व पुलिस टीम कों आपराधिक गतिविधियों मे शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्माक कार्यवाही कर बाउंडओवर की कार्यवाही करने सहित दो पहिया वाहन मे तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
थाना मे जप्तशुदा एवं लावारिस पड़े वाहनों के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देश दिया गया कि सभी वाहनों की अलग अलग सूची तैयार करें, जप्तशुदा वाहनों की सूची पृथक होनी चाहिए, तथा थाना मे लावारिस पड़ी वाहनों हेतु अलग सूची बनाने निर्देशित किया गया।
आईआरएडी ऐप मे सूचना प्रविष्ट करने सहित प्रत्येक थाना/चौकी स्तर पर एक्सीडेंट प्रोन एरिया की पहचान कर आवश्यक सुधार करने हेतु सड़क विकास निगम एवं अन्य एजेंसीयो की मदद से सड़क एवं अन्य तकनिकी समस्यायों कों सुधार कराने के निर्देश दिए गए जिससे सड़क दुर्घटनाओ के मामलो मे कमी लाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा रात्रि गस्त के दौरान गस्त मे तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों कों रात कों मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए, रात्रि गस्त मे तैनात अधिकारी कर्मचारियो द्वारा बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों आने जाने वाले मुसाफिरो की प्रतिदिन की सूची दर्ज करने की समझाईस दी गई, साथ ही पुलिस टीम कों संदेही व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट दर्ज करने की समझाईस दी गई।
आयोजन
क्राइम
बैठक
राज्य
होली त्यौहार से पूर्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर जोर, तीन सवारी वाहन चालकों पर सख़्ती से कार्यवाही के निर्देश
- by Chief editor Deepak sarathe
- 9 March 2024
- 0 Comments
- 217 Views

Related Post
एक ही दुकान में एक सप्ताह के भीतर
27 July 2025
सेवा किटी समूह ने जरूरतमंद बुजुर्गों को शहर
27 July 2025
थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम
27 July 2025
बलरामपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता… सामरी
27 July 2025
आबकारी आरक्षक परीक्षा… 38 केंद्र में 12625 लोगों
27 July 2025