22 November 2024
कलेक्टर सरगुजा ने संत हरकेवल महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव के दौरान मतदाता जागरुकता पर दिया जोर
आयोजन प्रशासन राज्य शिक्षा

कलेक्टर सरगुजा ने संत हरकेवल महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव के दौरान मतदाता जागरुकता पर दिया जोर

अंबिकापुर.विगत दिवस  संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास – 2024 का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अथिति सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान जिलादंडाधिकारी सरगुजा अंबिकापुर  ,  अतिथि सुनील नायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा,एएसपी पुपलेश कुमार, जिला स्वीप सहायक नोडल  गिरीश गुप्ता,महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. त्रिलोचन सिंह बाबरा ,उदासीन परमार्थ आश्रम के अध्यक्ष सुनील छतरिया, संत हरकेवल शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा , पूनम अग्रवाल उपस्थित हुए ।
<span;>वार्षिकोत्सव के रूप में महाविद्यालय का उद्देश्य मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा जागरूकता लाना  था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा गणेश स्तुति एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा पुष्प गुच्छ एवं स्वागत नृत्य के द्वारा मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में बी एड के समस्त प्रशिक्षार्थियों के द्वारा विभिन्न रोमांचक प्रस्तुति दी गई, जिसमें बी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजू एवं समूह के द्वारा स्वीप सरगुजा के तहत मतदाता जागरूकता के संबंध में  नाटक  एवं नृत्य प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा करते हुए प्राचार्य डॉक्टर अंजन सिंह ने संस्था के संस्थापक श्री श्री 108 श्री संत हर केवल दास जी महाराज की दूरदर्शिता को सराहते हुए संस्था की स्थापना ,उनके उद्देश्य, उसकी प्राप्ति हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यो से अवगत कराया तथा कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बी एड प्रशिक्षार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ दिलवाकर किया। प्राचार्य डॉक्टर अंजन सिंह ने अपने वक्तव्य में संस्था के तीन लक्ष्य शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं संस्कार के क्षेत्र में संस्था द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में बीएड प्रथम वर्ष से लक्ष्मी एवं समूह द्वारा मतदाता जागरूकता नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा देश के भिन्न भिन्न संस्कृतियों को नृत्य के द्वारा दर्शाया गया जिसमें मराठी, छत्तीसगढ़ी ,उड़िया इत्यादि नृत्य को दिखाया गया। वार्षिकोत्सव में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में बी एड द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षार्थी काजल सिंह के द्वारा शिव तांडव प्रस्तुत किया गया जिसमें  प्रशिक्षार्थीयो को शिव पार्वती के रूप में प्रस्तुत किया गया.
विगत दो वर्षों में प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु माननीय जिलादंडाधिकारी श्री विलास भोसकर द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। कलेक्टर विलास भोसकर  ने सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की तथा आगामी चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करने में प्रशिक्षार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रशिक्षार्थियों को समन्वय की महत्व बताएं । प्राचार्य डॉक्टर अंजन सिंह के द्वारा कलेक्टर  विलास भोसकर को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह बाबरा ने प्राचार्य डॉक्टर अंजन सिंह के प्रशिक्षार्थियों के प्रति समर्पण भाव और दूरदर्शी दृष्टिकोण की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने  प्रशिक्षार्थियों के अनुशासन की सराहना की अरविंद मिश्रा ने लोकतंत्र का सही अर्थ समझाया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक सुमन पांडे ने सभी मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *