अंबिकापुर.पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं द्वारा पगड़ी पहने एक IPS अधिकारी को ‘खालिस्तानी’ बोलना सिर्फ जसप्रीत सिंह जी और उनकी पगड़ी का नहीं,बल्कि भारत की अस्मिता का अपमान है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि टोपी या पगड़ी पहने भारतीयों के प्रति भाजपाईयों की सोच न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि देश विरोधी भी है।भाजपा द्वारा फैलाई धार्मिक कट्टरता का दंश, हमारी विविधता वाली संस्कृति को इतना ज़हरीला बना रहा है कि क़ानून के रक्षक को, धर्म के नाम पर, आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है।क्या “सबका साथ”, अब बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की धज्जियाँ उड़ाना है ?ये कैसा “अमृत काल” है !