अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री विलास भोस्कर की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक ली गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदकों को प्रोत्साहित करने और फॉर्म भरने में उनकी मदद करने के लिए सुविधा केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशनुसार जिले में वायु सेना अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि वायु सेना अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 11 फरवरी 2024 तक नियत की गई है। जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने हेतु जिले के समस्त महाविद्यालयों, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियररिंग कॉलेज समस्त पोस्टमैट्रीक छात्रावास, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में 6 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से शाम 07 बजे तक सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। यह सुविधा केन्द्र 11 फरवरी 2024 तक प्रति दिन संचालित रहेगा। जिले के इच्छुक आवेदक अधिक से अधिक संख्या में सुविधा केंद्रों में उपस्थित होकर आवेदन भरने की सुविधा का लाभ ले सकते है।