27 December 2024
साय सरकार ने किया वादा पूरा, महिलाओं समेत वनवासियों का सपना हुआ पूरा,,,प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजू सोनी ने जताया आभार,,,,
राज्य

साय सरकार ने किया वादा पूरा, महिलाओं समेत वनवासियों का सपना हुआ पूरा,,,प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजू सोनी ने जताया आभार,,,,

अंबिकापुर.विधानसभा चुनाव में किये गए वादों को पूरा करके न सिर्फ साय सरकार ने अपना वादा पूरा किया बल्कि मोदी की गारंटी को भी सशक्त किया है राज्य में महतारी वंदन योजना का लाभ न सिर्फ अब महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा बल्कि तेंदू पत्ता संग्राहकों का भी सपना पूरा हो सकेगा,,, साय सरकार के इस घोषणाओं को पूरा करने पर छग प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष व आंगनबाड़ी संघ के संभागीय संयोजक राजू सोनी ने सरकार का आभार जताते हुए सरकार को साधुवाद दिया है,,, दरअसल भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि प्रदेश में सरकार बनने पर सरकार प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1 हजार और साल भर में 12 हजार रुपये देगी इस घोषणा को साय सरकार ने पूरा करते हुए महिलाओं को इसका लाभ देने की पहल शुरू कर दी है इस योजना से न सिर्फ महिआलो को 12 हजार रुपये हर साल प्राप्त होगा बल्कि महिलाए आर्थिक रूप से स्वालंबी बन सकेंगी,,, इसके साथ ही साय सरकार ने तेंदू पत्ता संग्राहकों को संग्रहण पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा 4 हजार से 5500 रुपये देने का वादा भी पूरा किया है साथ ही संग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है जिससे वनवासियों को इसका लाभ मिलेगा और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आ सकेगा,,, पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी से न सिर्फ उनकी आजीविका में बदलाव आएगा बल्कि उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिल सकेगा,,, साय सरकार के घोषणाओं को पूरा करने से करीब 13 लाख से ज्यादा तेंदू पत्ता संग्राहक परिवार को इसका लाभ मिलेगा साथ ही प्रदेश की लाखों महिलाये भी महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हो सकेंगी,,, सरकार के इन घोषणाओं के पूरा किये जाने के बाद छग प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष एवं आंगनबाड़ी संघ के संभागीय संयोजक राजू सोनी ने इसके लिए सरकार का आभार जताया है और सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है राजू सोनी का कहना है कि छग की साय सरकार लगातार गाव गरीब का ध्यान रखकर काम कर रही है जिससे सर्व जन हिताय की परिकल्पना पूरी होती नजर आ रही है,,,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *