अंबिकापुर। शहर में पार्किंग की समस्या बेहद ही जटिल समस्या है कई सकरे मार्ग में पार्किंग स्थल नहीं होने की वजह से यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर के गुदरी चौक संगम गली विजय मार्ग में स्कूल, बैंक ,अस्पताल के साथ-साथ कई व्यावसायिक संस्थान होने की वजह से काफी भीड़ रहती है। ऐसे में उक्त सकरे मार्ग में हमेशा जाम की स्थिति बनती है इससे वहां के रहवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा के साथ-साथ वहां के रहवासियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
मोहल्ले वासियों ने ज्ञापन के जरिए अपने शिकायत में कहा कि गुदरी चौक संगम गली में रोड की हालात पूरी तरह से जर्जर हो गई है। इसके साथ-साथ बैंक, अस्पताल एवं स्कूल होने के कारण पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से समस्त मोहल्ले वासियों एवं आज नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा द्वारा कई बार इस संबंध में आवेदन दिया गया, परंतु इस गंभीर समस्या की ओर अधिकारियों ने पहल नहीं किया। शिवाजी पार्क चौक के चारों ओर वाहनों का जमावड़ा बना रहता है। इस मार्ग से कई अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है ,परंतु इस समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ दिनों पूर्व विजय मार्ग में चार चक्का वाहन का प्रवेश एक तरफ से बंद कर दिया गया था। इससे कुछ दिन राहत जरूर मिली परंतु वर्तमान में दोनों तरफ से चार चक्का वाहन के प्रवेश से स्थिति फिर से बिगड़ गई है। मोहल्ले वासियों ने शहर के उक्त मार्ग की इस गंभीर समस्या में सुधार करवाने की मांग की है।