22 November 2024
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के 38 वें स्थापना दिवस  पर छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
आयोजन राज्य शिक्षा

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के 38 वें स्थापना दिवस  पर छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

अंबिकापुर.इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के 38 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह एवम विश्वविद्यालय की 38वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवम अनुसन्धान केन्द्र अंबिकापुर में हर्षोल्लास से मनाया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी विद्या दीदी संचालिका ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय अंबिकापुर उपस्थित हुई एवम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया की आज के व्यस्त जीवन में  अध्यात्म से जुड़कर किस प्रकार तनाव मुक्त होकर जीवन में सफल हो सकते है l राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के अधिष्ठाता डॉ संतोष कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि महोदया को संक्षिप्त में  महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि महाविद्यालय एवम अनुसन्धान केन्द्र शंकरगढ़ के अधिष्ठाता डॉ जी पी पैंकरा ने भी संक्षिप्त में महाविद्यालय की उपलब्धियों एवम भावी योजनाओं से अवगत कराया l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के एल्युमनी श्री उमेश सिंह, संचालक नेताजी उद्योग अंबिकापुर, श्री आदित नंदन यादव सहायक संचालक कृषि,बलरामपुर, डॉ जे . के तिवारी, वैज्ञानिक, श्री नितेश मिश्रा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डॉ श्याम कुमार सहायक संचालक रेशम बलरामपुर उपस्थित हुए एवम प्रेरणादायी शब्दो से छात्रों का मार्गदर्शन किया एवम अनुशासित रहकर आगे बढ़ने प्रेरित किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम अधिष्ठाता महोदय के द्वारा छात्रसंघ के पदाधिकारियों  अध्यक्ष कु अपराजिता शुक्ला, सचिव कु. धनश्री सिन्हा, सह सचिव कु. भाबना मोहनती एवम कक्षा प्रतिनिधि के रूप में कु. निकिता गोंड, श्री आशीष देवांगन,कु. शांभवी स्वर्ण, कु ख़ुशी गुप्ता, कु. रेशमा,श्री शुभम राजवाड़े को शपथ ग्रहण कराया गया l कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ रंजीत कुमार ने किया l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ अधिष्ठाता महोदय एवम मुख्य अतिथि महोदया की अनुमति से किया गया l कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ के. ले पैंकरा के द्वारा किया गया l इस अवसर पर तीनों कृषि महाविद्यालय के  प्राध्यापकगण, अधिकारीगण,कर्मचारी गण एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *