अम्बिकापुर। कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रामविचार नेताम बुधवार को अम्बिकापुर पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम मां महामाया मन्दिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की प्रगति एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिले, नगर वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सत्तीपारा स्थित शिव पंचायतन मंदिर में श्री नेताम ने पूजा अर्चना की, वार्डवासियो ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया तथा तरह-तरह के फलों से तौलकर अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज तथा सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो के साथ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पोस्ट ऑफिस दर्रीपारा में युवाओं ने बाइक रैली निकाली, वहीं उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात अस्पताल चौक, अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक, महाराजा होटल, घड़ी चौक में मंत्री श्री नेताम का नगर वासियों ने  स्वागत किया। इसके साथ उन्होंने अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो,  श्री ललन प्रताप सिंह, श्री आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिधि तथा नगरवासी उपस्थित थे।
						
							राजनीति
							राज्य
						
		
				
									कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रामविचार नेताम पहुंचे अम्बिकापुर….महामाया मन्दिर में पूजा- अर्चना कर मां महामाया से प्रदेश की प्रगति और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की प्रार्थना नगरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर किया भव्य स्वागत, स्थानीय कार्यक्रम में हुए शामिल
- by Chief editor Deepak sarathe
 - 27 December 2023
 - 0 Comments
 - 402 Views
 

Related Post
दूसरी पत्नी के भाग जाने से परेशान पति
1 November 2025
													पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी के 31
31 October 2025
													तत्कालीन डीईओ पर लगे गंभीर आरोप… शिक्षा विभाग
31 October 2025
													गृह सेविकाओं के साथ मनाया सांस्कृतिक आयोजन…सेवा किटी
31 October 2025
													जांच मे सामने आया सच…सुरक्षा मानकों की घोर
31 October 2025
													