रामानुजगंज। ग्राम भीतियाही के मजदूरी का काम करने वाले सरयू यादव उम्र 40 वर्ष को ब्रेन ट्यूमर होने के बाद परिजनों द्वारा रायपुर में इलाज कराया गया। जहां इलाज में 4 लाख 30 हजार रुपय खर्च हो गए, वहीं अब परिजनों की ऐसी स्थिति नहीं है कि 1रूपय भी खर्च कर सके। ऐसे में परिजनों के द्वारा आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। समय पर यदि सरयू की मदद होती है तो उसकी जान बच सकती है।
मजदूरी का काम करने वाले सरयू के परिजनों को दो माह पूर्व ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला जिसके बाद रायपुर में इलाज चला जहां से इलाज कराने के बाद परिजन वापस भितियाही आ गए थे। करीब एक सप्ताह पूर्व सरसों में पानी पटाने के दौरान सरयू बेहोश हो गया जिसके बाद तत्काल उसे जिला चिकित्सालय बलरामपुर ले जाएगा जहां से उसे रायपुर के लिये रेफर कर दिया गया। सरयू के इलाज में अब तक चार लाख 30 हजार खर्च हो चुके हैं परिजनों की अब ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं है कि ₹1 भी खर्च कर सके हैं। सरयू अपने घर का इकलौता कमाउ सदस्य जिनके दो लड़के अब एक लड़की है।बीती रात भी सरयू का एक और ऑपरेशन हुआ इसके लिए पैसे की आवश्यकता है जो मदद करना चाहे वे 6267092677 फोन पे पर पर मदद भेज सकते हैं।