अंबिकापुर /सीतापुर।सीतापुर विधानसभा में एक तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर मज़बूती देने आए हैं।तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने भाजपा में बड़ा सेंध मारकर 272 युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी। लेकिन यहां के लोग पहले से ही सजग है, वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। भगत ने ये भी कहा कि सबको पता है कि किसानों को उनका हक़ कौन दिलवाया, युवाओं के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी में लोन कौन दे रहा, शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल किसने खुलवाया और हर घर तक अन्न पहुँचाने का काम किसने किया। इसलिए सभी फिर से सीतापुर ही नहीं प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं। वहीं मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत ने बताया कि वो लगातार ‘योद्धा विस्तार’ मिशन पर काम कर रहे हैं। सीतापुर विधानसभा के युवा भाजपा की कुनीतियों से त्रस्त होकर और अमरजीत भगत की विकासवादी सोच को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सभी ने कांग्रेस को मज़बूत करने का फ़ैसला लिया। आदित्य भगत ने बताया कि सीतापुर का युवा समझदार है,वो जुमलेबाज़ों के झाँसे में नहीं आने वाले है।
राजनीति
राज्य
कांग्रेस में शामिल हुए ढाई सौ से ज़्यादा युवा, अमरजीत ने कहा युवा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के नाम पर वोट करने वाला है
- by Chief editor Deepak sarathe
- 12 November 2023
- 0 Comments
- 246 Views

Related Post
ससुराल से घर जाने के दौरान दुर्घटना में
13 March 2025
ट्रक और पिकअप की टक्कर से खुला राज…
12 March 2025
नाना-नानी के घर आए मासूम को ट्रक ने
11 March 2025
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से चोरी हुई तीन
10 March 2025