उदयपुर ।विकास खंड के ग्राम पंचायत गुमगा में नेशनल हाईवे 130 उपस्वास्थ्य केंद्र के बगल में दौलतपुर चौक पर शासकीय भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे
चबूतरा निर्माण कार्य को रूकवा देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जैसे ही निर्माण कार्य चालू किया गया।तब पुनः अतिक्रमित व्यक्ति द्वारा लड़ाई झगड़ा कर काम रोकवाने का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना एसडीएम उदयपुर को भी दिया गया था, लेकिन कार्यवाही करने के बजाय उल्टा 2 अक्टूबर छुट्टी के दिन 29 तारिख के आदेश पर अतिक्रमित व्यक्ति के पक्ष में शासकीय जनहित के चबूतरा निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया। जिसकी जानकारी लागते ही ग्रामीण भड़क उठे और निर्माणाधीन चबूतरा पर गाँधी जी की प्रतिमा रख कर जम कर विरोध किया गया।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर एवं कमिश्नर सरगुजा से की गई है।निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।वहीं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर ग्राम एवं वार्डवासी उस चबूतरे पर दुर्गा पूजा मनाना चाहते थे, लेकिन रोक के आदेश के बाद ग्रामवासी दुखी हैं।
गौरतलब है कि 1 लाख रुपये के लागत से चबूतरा निर्माण कार्य करवाया गया जा रहा था।जिसमें 52 हजार रुपये 12 जून को ग्राम पंचायत द्वारा पैसे का आहरण निर्माण कार्य के लिए किया जा चुका है।जिस स्थान पर वार्ड एवं ग्रामवासियों द्वारा सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। तथा भविष्य में यात्री प्रतीक्षालय भी उसी स्थान पर किया जाना है ।वह स्थान गुमगा डाँड़गांव पंचायत का केंद्र बिंदु है।वहां पर अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों उनके परिजन बैठने के उपयोग के साथ साथ पार्किंग का भी उपयोग करते हैं। इसके अलावा वहाँ पर गांव के छात्र ,छात्राओं तथा दर्जनों गांवों के लोग चौबीस घंटे बस के इंतजार में खुले आसमान के नीचे ठंडी, गर्मी बरसात के मौसम में सड़क किनारे खड़े रहते हैं,जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।साथ ही आये दिन सड़क पर खड़े होने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इन समस्याओं को देखते हुए वार्ड वाशी एवं ग्राम वाशी उक्त सार्वजनिक स्थान पर चबूतरा का निर्माण कार्य कर रहे थे।भविष्य में ग्राम वाशियों द्वारा चबूतरा निर्माण कार्य के बाद प्रतीक्षालय निर्माण कार्य भी उसी स्थान पर किया जाना है लेकिन पूर्व में उक्त स्थान को गांव के एक व्यक्ति द्वारा रातो रात जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया था।जिसका ग्रामीणों द्वारा शिकायत कर वर्ष 2022 में न्यायालय तहसीलदार द्वारा आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन जैसे ही चबूतरा का निर्माण कार्य चालू किया गया।पूर्व में अतिक्रमित व्यक्ति द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने से निर्माण कार्य प्रभावित कर रहा था।जिसकी शिकायत जन चौपाल सहित, ब्लाक एवं जिले के सभी अधिकारियों से की गई थी ततपश्चात अधिकारियों के निर्देश के बाद निर्माण कार्य चालू कराया गया था।ताकि दुर्गा पुजा उत्सव भी आने वाले समय में वही पर मनाया जा सके। फिर हाल जिले के सभी उच्च अधिकारियों से वार्डवासियों ने न्याय की गुहार लगाई है।