अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुटा में अज्ञात चोरों ने गांव में लगा ट्रांसफार्मर ही चोरी कर लिया। देर रात बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान रहे। सुबह उठकर जब देखा तो मौके पर ट्रांसफार्मर ही नहीं था। ग्राम पंचायत के सरपंच ने इसकी रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई है। ट्रांसफार्मर चोरी होने से बिजली विभाग को लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर अभी तक जिस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगा था वहां के लगभग 15 से 20 घरों में बिजली नहीं आ सकी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पुटा में 30 सितंबर की दरमियानी रात 16 के. व्ही. ए. ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया । जिसकी कीमत लगभग 40000 रूपये बताई गई है। रात 12:00 बजे से गुल बिजली को लेकर ग्रामीण पूरी रात परेशान रहे। सुबह जब देखा कि ट्रांसफार्मर को ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। ट्रांसफार्मर के चोरी हो जाने से पूरे गांव की बिजली गुल हो गई थी।ग्राम पंचायत पुटा के सरपंच प्रदीप कुमार टोप्पो ने 3 अक्टूबर को इसकी रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।