अंबिकापुर. शहर सहित सरगुजा संभाग में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना रविवार को आस्थामय वातावरण में धूमधाम से की गई। मुख्य कार्यक्रम अंबिकापुर के मैरिन ड्राइव स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हुआ। इस दौरान सृजन व निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि व धन-धान्य की कामना की।
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूर्व पार्षद विजय सोनी के निवास मायापुर गुलमोहर में भव्य तरीके से मनाई गई। आस्था से सराबोर माहौल में वृहद भंडारे का आयोजन भी किया गया था, जो पूरे दिन अनवरत चला रहा। प्रतिवर्ष मायापुर गुलमोहर में यह आयोजन भव्य तरीके से कराया जाता है। इस वर्ष भी वृहद भंडारे के साथ-साथ उपस्थित लोगों को उपहार भी भेंट किया गया।