18 October 2024
फिर मचेगा प्रतियोगिता का धमाल…अनोखी सोच संस्था ने मां दुर्गापूजा महोत्सव के 9 दिनों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने लिया निर्णय … कई लोगों ने संस्था के सेवा कार्य से प्रभावित होकर औपचारिक सदस्यता भी की ग्रहण… संस्था के बैनर तले मानवता की सेवा का लिया संकल्प
आयोजन बैठक राज्य

फिर मचेगा प्रतियोगिता का धमाल…अनोखी सोच संस्था ने मां दुर्गापूजा महोत्सव के 9 दिनों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने लिया निर्णय … कई लोगों ने संस्था के सेवा कार्य से प्रभावित होकर औपचारिक सदस्यता भी की ग्रहण… संस्था के बैनर तले मानवता की सेवा का लिया संकल्प

अम्बिकापुर।आज अनोखी सोच संस्था द्वारा बाबा विश्वनाथ एवं हनुमान मंदिर प्रांगण के समक्ष महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । इसमें आगामी अक्टूबर माह में मां दुर्गापूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने एवं अनोखी सोच संस्था के विस्तार के संबंध में चर्चा की गई। ज्ञात हो की अनोखी सोच संस्था द्वारा प्रतिवर्ष

दुर्गा पूजा बहुत व्यापक स्तर पर मनाया जाता रहा है, जिसका क्षेत्र के लोग बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं । अनोखी सोच संस्था द्वारा इस वर्ष भी विधि विधान से धार्मिक पूजा पाठ कराने के साथ–साथ नवरात्र के 9 दिनों में अनेक अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभी आयु वर्ग के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराकर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव को बृहद रूप से संपन्न कराने सदस्यों को विभागानुसार जिम्मेदारी प्रदान किया गया।

बैठक के दौरान अनोखी सोच के सामाजिक ,धार्मिक, स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य अनेक सेवा कार्यों से प्रभावित हुए नए लोगों ने औपचारिक सदस्यता भी ग्रहण किया और संस्था के बैनर तले मानवता की सेवा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रकाश साहू ,पंकज चौधरी, अभय साहू, दिनेश गर्ग ,मोती ताम्रकार, चंद्र प्रताप सिंह, लालजी साहू, सुनील साहू, राकेश शुक्ला, भोला रक्सेल, बनाफर, विकास मिश्रा, सतीश साहू,अमित, सतीश व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *