सीतापुर । मंगारी पेट्रोल पंप के पास अम्बिकापुर की ओर जा रहे बाईक सवार दो युवक को पीछे से आ रही तेज गति की स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मारते हुये अपने चपेट में ले लिया,जिससे दोनों बाइक सवार युवक स्कार्पियों के नीचे फ़ंस गये, और वे कुछ दूर तक घसीटते हुए चले गये। घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद स्कार्पियों चालक भागने की हड़बड़ी मे गाड़ी बैक करने लगा जहां एक और बाइक को टक्कर मारा जो बाल बाल बचा। स्कार्पियों सहित चालक मौके से फरार हो गया । मृतक डांड़गाव लूँड्रा के बताये जा रहे है।
मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया व फरार स्कार्पियों व चालक की तलाश में जुट गयी है।