3 July 2025
राधेकृष्ण गोयल एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बने,कार्यकर्ताओं में हर्ष
राजनीति राज्य

राधेकृष्ण गोयल एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बने,कार्यकर्ताओं में हर्ष

अंबिकापुर।एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुमोदन से एवं प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के अनुशंसा पर अंबिकापुर के राधेकृष्ण गोयल को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव पर नियुक्ति किया गया है।राधेकृष्ण गोयल ने प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन,प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय,सरगुजा प्रभारी श्री अख्तर एवं नीतीश ताम्रकार का आभार जताया है।

राधे कृष्ण गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे जनहितकारी कार्यों को प्रदेश के अंतरिम छात्र तक पहुँचाकर संगठन को मजबूत करेंगे, और अपने कर्तव्यो व संगठन द्वारा प्रदान दायित्व का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में एक बार पुनः कांग्रेस परचम लहराएगी और छत्तीसगढ़ में  किसानों मजदूरों युवाओं की सरकार आएगी,कांग्रेस पार्टी के मजबूती के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। राधेकृष्ण की नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *