22 November 2024
अम्बिकापुर राजीव गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अग्रवाल किए गए दूसरी बार निलंबित… जाने क्या थी वजह
आदेश आरोप राज्य शिक्षा

अम्बिकापुर राजीव गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अग्रवाल किए गए दूसरी बार निलंबित… जाने क्या थी वजह

अम्बिकापुर।राजीव गांधी शासकीय स्वशासी

स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डा एसएस अग्रवाल को राज्य सरकार ने दूसरी बार निलंबित कर दिया है। इस बार शासन के आदेश की अवहेलना तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप पर उन्हें निलंबित किया गया है। डा रिजवान उल्ला, कालेज के प्राचार्य बने रहेंगे।

राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीते 19 अप्रैल 2023 को डा एसएस अग्रवाल को निलंबित किया गया था। नियमानुसार 90 दिवस के भीतर आरोप पत्र जारी नहीं होने के कारण उक्त निलंबन आदेश स्वयं निरस्त माना जा रहा था। 90 दिन की अवधि पूरी होते ही डॉक्टर अग्रवाल कॉलेज पहुंच गए थे उन्होंने एक तरफा कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा की जिम्मेदारी लेने लिखित में आवेदन प्रस्तुत कर रायपुर जाने का उल्लेख किया था । उस दौरान शासन की और से स्पष्ट आदेश जारी किया गया था कि डा रिजवान उल्ला व्यवसायिक परीक्षा मंडल का कामकाज देखेंगे। कॉलेज में प्राचार्य पद को लेकर घमासान मचा हुआ था डॉ अग्रवाल पर आरोप लग रहा था कि वह शासन के आदेशों की अवहेलना करने के साथ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। कालेज प्रबंधन की ओर से संपूर्ण परिस्थितियों से उच्च शिक्षा आयुक्त को अवगत कराया गया था। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव ए आर निर्मलकर की ओर से जारी आदेश में डा एसएस अग्रवाल को पुनः निलंबित कर दिया गया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि डा एसएस अग्रवाल द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना एवं कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के फलस्वरूप सिविल सेवा नियम के तहत पुनः तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *