22 November 2024
सरगुजा में सड़क पर उतरी महिलाएं…. कहा,सामूहिक बलात्कार के मामलों में दोषियों को 15 दिवस के भीतर हो फांसी की सजा…. महिलाओं के पक्ष में सुनिश्चित सुरक्षा कानून बनाया जाए
आयोजन राज्य विरोध

सरगुजा में सड़क पर उतरी महिलाएं…. कहा,सामूहिक बलात्कार के मामलों में दोषियों को 15 दिवस के भीतर हो फांसी की सजा…. महिलाओं के पक्ष में सुनिश्चित सुरक्षा कानून बनाया जाए

महिलाओं के साथ हो रही हिंसा में कमी लाने बनाए जाएं सख्त कानून, छात्र-छात्राओं ने विजन के साथ निकाली रैली

अम्बिकापुर। सामाजिक परिवर्तन रैली के माध्यम से विजन समाज सेवी संस्था ने महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार तथा हिंसा के मामलों पर कानून को और सख्त बनाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से दिया।

आज विजन समाज सेवी संस्था की निर्देशिका शिल्पा पांडे के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन रैली निकाली गई। इस रैली में शासक शासकीय पीजी कॉलेज के छात्र छात्राएं, जन शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र छात्राएं ,सिलाई सेंटर की समूह की महिलाएं अंबिकापुर स्वयं सहायता समूह के दीदीया तथा स्वच्छता समिति के सदस्य सहित पीजी कॉलेज के एनसीसी के सक्रिय छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
विजन की निर्देशिका शिल्पा पांडे ने बताया आज की सामाजिक परिवर्तन रैली तथा रैली उपरांत राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन के माध्यम से संस्थाएं मांग कर रही है की महिलाओं के साथ हो रही है हिंसा में कमी लाने के लिए कानून को और शक्ति से लागू करने तथा कानून का डर लोगों में उत्पन्न करने की जरूरत है सामूहिक बलात्कार के मामलों में दोषियों को 15 दिवस के भीतर फांसी की सजा मिलने तथा महिलाओं के पक्ष में सुनिश्चित सुरक्षा कानून बनाए जाने की भी मांग ज्ञापन के द्वारा की गई है साथ ही साथ मणिपुर हिंसा के दोषियों को भी शीघ्र फांसी की सजा दिलाए जाने की भी मांग की गई स्वच्छता समिति की अध्यक्ष शशि कला सिन्हा द्वारा बताया गया कि हमारी समिति भी महिला सुरक्षा के लिए संकल्प रक्त है और हम भी मांग करते हैं कि महिला के साथ हिंसा के गंभीर अपराधों पर सजा जल्द से जल्द सुनिश्चित की जानी चाहिए पीजी कॉलेज से गायत्री एवं आकांक्षा ने संयुक्त रूप से कहा कि आज देश में असुरक्षा का माहौल है तथा महिलाएं किसी भी उम्र की हो सुरक्षित नहीं है आज की रैली के माध्यम से हमारी मांग है कि हमें सुरक्षा का माहौल दिया जाना चाहिए पॉलिटेक्निक कॉल कॉलेज के हर्षल यादव ने कहा महिला सुरक्षा के लिए हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा विजन के साथ मिलकर हम महिला हिंसा के विरुद्ध कार्य करते रहेंगे आज के इस कार्यक्रम में जो लोग उपस्थित हैं उनमें शशि कला सिन्हा श्वेता गुप्ता हल्का निया ज्ञान लता ललिता आसमा बेगम उर्मिला यादव सूर विल दास गायत्री यादव आकांक्षा टोप्पो आस्था अग्रवाल संजना निकिता , संगीता गुप्ता खुशबू यादव राजू यादव हर्षल यादव राहुल चौहान आशीष एनसीसी बेबी शर्मा शिव कुमारी सोनी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *