अम्बिकापुर।राजमाता श्रीमति देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अम्बिकापुर में डॉट्स प्लस कोर कमेटी की 02 दिवसीय बैठक आयोजित की गयीं, उक्त बैठक में मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सदस्य शामिल हुये। बैठक की अध्यक्षता करते हुव अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डॉट्स प्लस कोर कमेटी से संबंधित सभी विभागो को क्षय रोगी एवं संभावित क्षय रोगी का डाटा संकलित करने व मरीजों को अनिवार्य रूप से जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र सरगुजा में भेजे जाने हेतु कार्यादेशित किया व जानकारी दी कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंधित चिकित्सालय में क्षय रोग उन्मुलन से संबंधित सभी आवश्यक संसाधन की पूर्ति की जा चुकी है सारी सुविधायें शासन के मंशा के अनुरुप उच्च गुणवत्ता युक्त निःशुल्क व सहज उपलब्ध है।
विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. हेमलता ठाकुर ने विभाग के द्वारा गोद लिये 08 गाँवों को क्षय उन्मूलित किये जाने की बात रखी, जिसमें प्रधानमंत्री निक्क्षय मित्र योजना के तहत पोषण आहार व सभी क्षय रोगीयों का देखरेख का कार्य किया जा रहा है।
जिला क्षय अधिकारी ने क्षय रोग से बचाव संबंधित टीपीटी (टीवी प्रिवेन्सन थेरपी) की जानकारी दी व बताया गया कि क्षय रोग से बचाव हेतु सभी दवाईयां जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र अम्बिकापुर में निःशुल्क उपलब्ध है। क्षय बिमारी बचाव, दवाईया क्षय रोग के धनात्मक मरीज जिसमें खखार में क्षय कीटाणु की पुष्टि हो उनके परिवार के सदस्य व एचआईवी संक्रमित मरीजों को 3 से 6 महीने की समयावधि के लिये दी जाती है, जिससे क्षय रोग की संभावना उच्च जोखिम सदस्यों को नहीं रहता।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. सी. आर्या ने क्षय रोगीयों के भर्ती होने पर उच्च पौष्टिक आहार व विशेष देखभाल पूर्णतः निःशुल्क होने की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता,डॉ. अरूणेश सिंह, डॉ. सुमन, डॉ. आभा एक्का. डॉ. राकेश, डॉ. स्वप्निल, डॉ. प्रणव, डॉ. जावेद, डॉ. पी.के. सिन्हा, अभिषेक, श्रवण खुठें, महात्मा पैकरा, सिन्नी चन्द महन्त, विकास जायसवाल व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह उपस्थित थे।