बतौली। विकास खंड के ग्राम पंचायत सुवारपारा में एक व्यक्ति की गाज गिरने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुवारपारा के बालकराम उम्र 55 वर्ष शनिवार को प्रातः 11 बजे अपने खेत मे कृषि सम्बंधित काम के लिए गया था।घर से खेत की दूरी आधा किलोमीटर है।दोपहर बाद 12-1 बजे मुसलाधार बारिश शुरू हो गया।खेत के समीप ही बरगद के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए बैठ गया।उसी दरम्यान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी तत्काल मौत हो गई।
परिवार के लोग जब शाम होने के बाद भी उसके घर नही लौटने पर खोज करने निकले।देर रात 12 -1 बजे तक सभी जगह ढूंढ लिया गया पर बालक राम नही मिला।रविवार सुबह पुनः खोज प्रारम्भ हुई।अगल बगल के गांव,खेत,खलिहानों में खोजा जाने लगा पर नही मिला।इसी बीच गांव की एक महिला दोपहर में नहाने बालक राम के खेत के पास गई ।वहाँ पर बरगद पेड़ के नीचे बालक राम को बैठा देख कर इसकी सूचना परिवार और गांव वालों को दी।गांव वाले जब पेड़ के नीचे आये तो उस मृत अवस्था मे पाया।
आकाशीय बिजली गिरने से बालक राम की बैठे बैठे ही मृत्यु हो गई थी।गांव वालों ने इसकी सूचना थाना बतौली में दी।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंप दिया।रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।