21 November 2024
600 ग्राम के नवजात शिशु की स्थिति थी गंभीर ….जाने किसने दिया नवजात को जीवनदान
राज्य स्वास्थ

600 ग्राम के नवजात शिशु की स्थिति थी गंभीर ….जाने किसने दिया नवजात को जीवनदान

जन्म के समय बच्चा रोया भी नहीं,,,महावीर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया कमाल 

अम्बिकापुर।सिविलदाग कुसमी जिला बलरामपुर से आए सरस्वती बुनकर पति संतोष बुनकर के नवजात शिशु की प्रीमेच्योर डिलीवरी 6 माह में महावीर हॉस्पिटल में हुई। जन्म के समय बच्चे का वजन मात्र 700 gm था जो आगे घटकर लगभग 600gm का हो गया,बच्चा जन्म के समय रोया नहीं था और बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी।यह सब देखते हुए बच्चे को बच्चे को नवजात शिशु अतिदक्षता कक्ष में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप गुप्ता की देखरेख में भर्ती किया गया एवम समस्त स्टाफ द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ इलाज किया गया।आज 42 दिन बाद बच्चा पूर्ण स्वस्थ होकर लगभग 1.600gm का होने पर डिस्चार्ज किया गया।ज्ञात हो की इससे पहले भी यहां पर 800gm के बच्चे की जान बचाई जा चुकी है।बच्चे के परिजनों ने बच्चे की जान बचाने के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप गुप्ता,महावीर हॉस्पिटल डायरेक्टर एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा रवि एवम समस्त स्टाफ का हृदय से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *