24 December 2024
370 लोग योजना में थे पात्र,124 पट्टा बनाकर हितग्राहियों का लिया साइन, मात्र 81 को ही मिला पट्टा… नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 से भारी संख्या में रहवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट, कहा…पट्टा नहीं दिया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार… प्रशासन ने कहा.. आचार संहिता के बाद ही हो पाएगी कोई कार्रवाई
मांग राज्य

370 लोग योजना में थे पात्र,124 पट्टा बनाकर हितग्राहियों का लिया साइन, मात्र 81 को ही मिला पट्टा… नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 से भारी संख्या में रहवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट, कहा…पट्टा नहीं दिया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार… प्रशासन ने कहा.. आचार संहिता के बाद ही हो पाएगी कोई कार्रवाई

अम्बिकापुर।राजीव गांधी योजना के अंतर्गत वार्डवासियों को पट्टा देने कई मांग नगर के नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 की पार्षद फौजिया नॉज इद्रिसी ने कलेक्टर से की है। भारी संख्या में वार्ड वासी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।पट्टा देने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

पार्षद ने ज्ञापन में बताया है कि कई वार्डवासी विगत 25-30 वर्षों से कच्चे मकान बनाकर नजुल भूमि पर निवासरत है। विगत कई वर्षों से नजुल पट्टे की लगातार मांग कर रहे हैं। मेरे द्वारा भी इस बावत अधिकारी एवं कर्मचारियों से कई बार मौखिक इस विषय में बात हुई पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। विगत 4 वर्ष पूर्व कांग्रेस शासन आने के बाद छ०ग० शासन की महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत वार्ड का सर्वे कराया गया, जिसमें लगभग 370 लोग इस योजना के पात्र पाये गये थे, और उसमें से तात्कालीन तौर पर 124 पट्टा बनाकर हितग्राहियों का साइन कराया गया था। सन 2020 मैनपाठ महोत्सव के दौरान आनन-फानन में अधिकारियों द्वारा उस 114 मे से भी मात्र 81 पट्टा का ही वितरण किया गया। 33 पट्टा मैनपाठ महोत्सव से वापस तहसील ले जाया गया जो आज तक नहीं मिला। शेष बचे मेरे वार्ड पात्र हितग्राहियों जिनकी जनसंख्या लगभग 289 लोगों का राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत आने वाले को पट्टा देने की मांग की गई है। उक्त पट्टा नहीं मिलने से प्रधानमंत्री आवास योजना से भी वंचित है इनमें से कई लोगों की मकान जर्जर अवस्था में है, जो कभी भी गिर सकता है। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वार्डवासियों द्वारा यह भी कहा गया कि हमें उक्त योजना का लाभ नहीं मिला तो सामाजिक तौर पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *