26 December 2024
33 वर्षो की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुए सरगुजा के पहले इन्कम टैक्स ऑफिसर दयाल कुजूर
आयोजन राज्य

33 वर्षो की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुए सरगुजा के पहले इन्कम टैक्स ऑफिसर दयाल कुजूर

अंबिकापुर.जेसी आईटी सुरजीत सिंह नयन समेत सभी अधिकारियों ने दी साल श्रीफल भेंट कर बिदाई दी। आईटीओ दयाल कुजूर ने अपने नौकरी के शुरुवात 6 अगस्त 1990 में उज्जैन से की। लगातार 19 वर्ष अपनी सेवा देने के बाद 2009 से 2012 तक अम्बिकापुर में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , 2012 -2016 तक बिलासपुर 2016 से 2017 तक कोरबा और 2017 से आज तक अम्बिकापुर में इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर  पदस्थ रहे। अपने आफिस में सहकर्मियों के साथ हमेशा सहयोग करने वाले हँसमुख स्वभाव को आज जेसी इन्कम टैक्स सुरजीत सिंह और सुमन बरवा  समेत  इनकम टैक्स ऑफिसर रंजीत पांडा, एनपी केरकेट्टा, सौरभ  सुमंत , अमर कुमार, श्रेयांस चौहान, विनीत कुमार ने पुष्प गुच्छ श्रीफल और साल के साथ बिदाई दी। इस अवसर पर सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। दयाल कुजूर जी का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। वे सरगुजा जिले के पहले निवासी रहे जिन्होंने इन्कम टैक्स ऑफिसर के पद पर सेवानिवृत्त ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *